हमारे उत्तराखंड की एक ख़ास बात यह है की यंहा के पुरुष जितनी मेहनत और लगन से अपना हर काम करते हैं चाहे वो खेती बाड़ी हो या फिर एक फौजी की तरह या फिर कोई भी काम हो , उसी तरह यंहा की महिलाएं भी इनके साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलती हैं ,फिर चाहे वो चूल्हे चौके का काम हो या घर संभालना या बच्चों की देख रेख उनकी परवरिश हो या फिर वो किसी भी पद किसी भी काम मैं हों ,वो अपना हर काम बखूबी निभाती हैं , ज्यादातर पहाड़ी महिलाइएं काफी कठिन परिस्थियों मैं रह कर भी जिस तरह अपने घर , बच्चों , परिवार ,खेती-बाड़ी, पशुओं ,हर काम को जिस लगन और मेहनत से करती हैं ,वो वाकई काबिले तारीफ हैं , अगर आप अपनी माँ, बहन ,चाची, बुवा, दादी ,ताई किसी की भी मेहनत,प्यार,आशीर्वाद और मार्गदर्शन से अपनी ज़िन्दगी मैं किसी अच्छे मुकाम पर पहुँच गए हैं तो एक बार इनका शुक्रिया अदा करना ना भूलें|
#AGreatSaluteToPahariiLadi es
देव-भूमि उत्तराखण्ड
#AGreatSaluteToPahariiLadi
देव-भूमि उत्तराखण्ड
0 comments:
Post a Comment