Latest

मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाये " हैप्पी मकर संक्राति " - देव-भूमि उत्तराखण्ड

मकर संक्रांति हिंदू धर्म का प्रमुख त्यौहार है। यह पर्व पूरे भारत में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तब इस संक्रांति को मनाया जाता है।
यह त्यौहार अधिकतर जनवरी माह की चौदह तारीख को मनाया जाता है। कभी-कभी यह त्यौहार बारह, तेरह या पंद्रह को भी हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सूर्य कब धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है। इस दिन से सूर्य की उत्तरायण गति आरंभ होती है और इसी कारण इसको उत्तरायणी भी कहते हैं।
मकर संक्रांति से कई पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं:-
कहा जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि से मिलने स्वयं उसके घर जाया करते हैं। शनिदेव चूंकि मकर राशि के स्वामी हैं, अत: इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है।
मकर संक्रांति के दिन ही गंगाजी भागीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा उनसे मिली थीं। यह भी कहा जाता है कि गंगा को धरती पर लाने वाले महाराज भगीरथ ने अपने पूर्वजों के लिए इस दिन तर्पण किया था। उनका तर्पण स्वीकार करने के बाद इस दिन गंगा समुद्र में जाकर मिल गई थी। इसलिए मकर संक्रांति पर गंगा सागर में मेला लगता है।
महाभारत काल के महान योद्धा भीष्म पितामह ने भी अपनी देह त्यागने के लिए मकर संक्रांति का ही चयन किया था।
इस त्यौहार को अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति को तमिलनाडु में पोंगल के रूप में तो आंध्रप्रदेश, कर्नाटक व केरला में यह पर्व केवल संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है।
इस दिन भगवान विष्णु ने असुरों का अंत कर युद्ध समाप्ति की घोषणा की थी व सभी असुरों के सिरों को मंदार पर्वत में दबा दिया था। इस प्रकार यह दिन बुराइयों और नकारात्मकता को खत्म करने का दिन भी माना जाता है।
यशोदा जी ने जब कृष्ण जन्म के लिए व्रत किया था तब सूर्य देवता उत्तरायण काल में पदार्पण कर रहे थे और उस दिन मकर संक्रांति थी। कहा जाता है तभी से मकर संक्रांति व्रत का प्रचलन हुआ।



Hinduism is the main festival of Makar Sankranti. This festival is celebrated all over India in some form. Then when the sun arrives at Capricorn Paush Mass is celebrated on the solstice.
This festival is celebrated on the fourteenth of January, mostly. Sometimes the festival twelve, thirteen or fifteen may be, it depends on the fact that when the sun enters Sagittarius Capricorn leave. The day of the solstice the sun begins motion, and hence it is also called Uttarayani.
Makar Sankranti are several mythological stories attached: -
It is said that on this day the sun god Saturn to meet your son to go to his own home. Was the owner of Saturn, so this day is known as Makar Sankranti.
Makar Sankranti Bhagirath the Ganges Kapil Muni Ashram follow him into the ocean were found. It is said that King Bhagirath, who brought Ganga to the earth this day for their ancestors did libation. After accepting their libation was not until the day Ganges sea. So in Ganga Sagar on Makar Sankranti fair.
Mahabharata, the great warrior Bhishma in his body was only selected to discard Makar Sankranti.
The festival celebrated by different names in different provinces are. Makar Sankranti as Pongal in Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Karnataka and Kerala only Sankranti festival is known.
By the end of the day when Lord Vishnu Demons ceasefire was announced and was buried in Mount Mandar ends of the Asuras. Thus the evil day, and the day is supposed to eliminate negativity.
Yashoda Krishna ji had lent to the birth of the sun god and debutant solstice period and that was the day of Makar Sankranti. Since then, the practice of fasting is called Makar Sankranti.

Share on Google Plus

About Anoop Chuahan

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment